द्रविड़

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की एडवाइजरी कमेटी ने भारत के अंडर-19 और ‘ए’ ‘टीम के कोच राहुल द्रविड़ का कॉन्ट्रैक्ट दो साल के लिए बढ़ाया गया है। सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण वाली इस सलाहकार समिति ने कोच के तौर पर द्रविड़ को उपयुक्त माना है। द्रविड़ के नए अनुबंध के नियम और शर्तों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

भारतीय टीम के हेड कोच कुंबले का एक साल कॉन्ट्रैक्ट रविवार को ख़त्म हो गया। उनका कॉन्ट्रैक्ट चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के साथ ही खत्म हो गया। अब कुंबले 23 जून से वेस्टइंडीज दौर में कुंबले ही कोच के तौर पर बरकरार रहेंगे। कुंबले को 2019 के वर्ल्ड कप तक कोच रहने की सम्भावना है।

बीसीसीआई के अधिकारी के मुताबिक, “द्रविड़ के मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट को बीसीसीआई विस्तार दे सकता है, जबकि कुंबले के अनुबंध में ऐसा नहीं है। यही कारण है कि कुंबले के मामले में नए आवेदकों को बुलाने की प्रक्रिया की पूरी की गई।”

पिछले 10 महीने के कॉन्ट्रैक्ट अवधि के दौरान बीसीसीआई ने द्रविड़ को सैलरी के तौर पर 4 करोड़ रुपए से अधिक की राशि चुकाई है। भारत की अंडर-19 टीम जुलाई में इंग्लैंड U-19 के खिलाफ दो चार दिवसीय मैच और पांच एक दिवसीय मैच खेलेगी।