'200 नॉट आउट'

सचिन की बायोपिक बना रही ‘200 नॉट आउट’ प्रॉडक्शन कंपनी ने बीसीसीआई बोर्ड से सचिन की बायोपिक ‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ के लिए रियायती दर पर कुछ वीडियो फुटेज उपलब्ध कराने की मांग की थी। लेकिन बीसीसीआई ने सचिन को उनकी वीडियो फुटेज रियायती दर पर देने से इंकार कर दिया है। बता दें कि बीसीसीआई से मांगे थे। इससेसचिन की बायोपिक बना रही ‘200 नॉट आउट’ प्रॉडक्शन कंपनी को बीसीसीआई से बड़ा झटका लगा है।

‘200 नॉट आउट’ प्रोडक्शन कंपनी ने दिग्गज क्रिकेटर ‘सचिन अ बिलियन ड्रीम्स’ फिल्म के लिए सचिन के मैच के वीडियो फुटेज खरीदने के लिए छूट देने की मांग की थी, जिसको बीसीसीआई ने अस्वीकार कर दिया है।

बोर्ड के एक अफसर ने बताया कि बीसीसीआई की एक पॉलिसी है। बोर्ड ने धोनी पर बनी मूवी के लिए दिए गए फुटेज में भी किसी तरह की छूट नहीं दी थी फिर सचिन की बायॉपिक के लिए नियम क्यों बदले जाएंगे। आखिर में यह एक कमर्शल मूवी है, जिसे सिनेमाघरों में दिखाया जाना है।’

‘सचिन: ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर को भी 10 लाख से अधिक हिट्स मिल चुके हैं।’

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बायोपिक ‘एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी’ के लिए फिल्म के को-प्रॉड्यूसर अरुण पांडे को लगभग एक करोड़ रुपए चुकाने पड़े थे।

आपको बता दें कि बीसीसीआई के बैनर तले हुए सभी मैचों के कॉपीराइट्स और उनके विडियो को या तस्वीरों को कमर्शियल इस्तेमाल के लिए उससे खरीदना होता है। पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने भी कुछ खास वीडियो के लिए पैसे चुकाए थे।