सदन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगे भ्रष्टाचार के आरोप पर केजरीवाल ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी है। केजरीवाल ने पहले एक ट्वीट में केजरीवाल ने कहा था कि सत्य की जीत होगी। फिर केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा कि आज दिल्ली विधानसभा में सौरभ भारद्वाज देश के सामने एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे। .

कपिल मिश्रा सीबीआई ऑफिस जाने के लिए घर से निकले तो उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि वो सारे सबूत सीबीआई को सौंप देंगे। उसके बाद सीबीआईई देखेगी कि उसे क्या करना है। उन्होंने कहा मेरे पास केजरीवाल के खिलाफ पुख्ता सबूत विदेशी यात्राओं कि भी जांच हो।

कपिल मिश्रा ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि मेरे पास वकील करने तक के पैसे नहीं है, इसी कारण मैं सीबीआई के पास जाकर केजरीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करवा रहा हूं।

‘लाई डिटेक्टर टेस्ट हो’
इससे पहले सोमवार सुबह एसीबी दफ्तर जाने से पहले कपिल मिश्रा ने कहा, ‘अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और मेरा लाई डिटेक्टर टेस्ट करा लीजिए।’

AAP का पलटवार
कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देने आये संजय सिंह ने उन पर जमकर हमला बोला। संजय सिंह ने कहा कि कपिल मिश्रा के आरोप एक बड़ी साजिश का हिस्सा है, वह पिछले कई महीनों से वही बातें कह रहे हैं। संजय सिंह ने कहा कि ये सब ‘आप’ सरकार को बदनाम करने की साजिश है।