PNB, Punjab National Bank, Fraud, Fake Transaction

मुंबईः सरकारी क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक में एक बड़ी हेराफेरी सामने आई है। पीएनबी ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ने 1,771.7 मिलियन डॉलर (करीब 11,360 करोड़ रुपए) के गलत ट्रांजैक्शन का पता लगाया है। यह गलत ट्रांजैक्शन मुंबई की एक ब्रांच में हुआ है।

बैंक ने एक बयान में कहा है कि ट्रांजैक्शन कुछ चुनिंदा खाता धारकों की सहमति से उन्हें फायदा पहुंचाने के लिए हुए थे। साथ ही इस ट्रांजैक्‍शन के आधार पर दूसरे बैंकों ने इन कस्‍टमर्स को विदेश में एडवांस पैसे ट्रांसफर किए। हालांकि बैंक ने इस धोखाधड़ी में शामिल लोगों के नाम का खुलासा नहीं किया है लेकिन मामला जांच एजेंसियों को भेज दिया गया है। इस खबर के बाद पीएनबी के शेयरों में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है।