Diesel Price, Petrol Price, Air Fuel Price, Crude Oil, Petroleum Companies

भारतीय कैलेंडर में नववर्ष की शुरुआत में आम आदमी के लिए मार्च का आखिरी दिन खुशखबरी लेकर आया। तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल 3.77 रुपये और डीजल 2.91 रुपये सस्ता हो गया है। ये नई दरें शुक्रवार आधी रात से लागू हो चुकीं हैं। इस समय भारत की राजधानी में दिल्ली में पेट्रोल का दाम 71.14 रपये प्रति लीटर व डीजल का दाम 59.02 रपये प्रति लीटर है।

इंडियन ऑयल कारपोरेशन का कहना है कि पेट्रोल के दाम में 3.77 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है। इसी तरह डीजल के दाम में 2.91 रुपये प्रति लीटर कटौती की गई है।चूंकि इस कमी में वैट और राज्यों के दूसरे टैक्स शामिल नहीं हैं। लिहाजा वास्तविक कटौती इससे ज्यादा होगी।

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट के बाद तेल कंपनियों पर पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का दबाव बढ़ता जा रहा था। जबकि पांच राज्यों में चुनाव की वजह से तेल कंपनियां 15 जनवरी से दामों में समीक्षा नहीं कर पा रही थीं।

अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर पिछले कुछ समय में कच्‍चे तेल की कीमतें गिरी हैं। जबकि रुपया भी डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ है। ऐसे में समीक्षा के दौरान कंज्यूमर्स को राहत उम्मीद की जा रही थी।

इससे पहले 16 जनवरी को पेट्रोल की कीमत 42 पैसे और डीजल के दाम 1.03 रुपये बढ़ाए गए थे। भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों को नियंत्रण मुक्‍त कर दिया गया था जिसका मतलब है कि इनकी कीमतें अब बाजार के हिसाब से तय होती हैं।

वहीं सरकार ने शुक्रवार को संसद में बताया कि पेट्रोल और डीजल पर एक्‍साइज ड्यूटी के जरिये वित्‍त वर्ष 2016-17 के पहले 11 महीने में कुल संग्रहण 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा है। सरकार को 2,01,935 करोड़ रुपये की बड़ी रकम हासिल हो चुकी है. पेट्रोल पर एक्‍साइज ड्यूटी के जरिये सरकार को 64,509 करोड़ रुपये और डीजल पर 1,37,426 करोड़ रुपये की प्राप्‍त हुई।