Doctors on Strike, IMA, Indian Medical Council Bill

पटना,इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) के आह्वान पर मंगलवार को देशभर के डॉक्टर हड़ताल पर रहेंगे, लेकिन हड़ताल के दौरान इमरजेंसी सेवा जारी रहेगी। आइएमए के बिहार शाखा के अध्यक्ष डॉ. सहजानंद सिंह एवं सचिव डॉ. ब्रजनंदन कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की चिकित्सक विरोधी नीतियों के खिलाफ डॉक्टर मंगलवार को हड़ताल पर हैं।

डॉ. कुमार ने कहा कि सरकार मेडिकल काउंसिल आफ इंडिया की जगह नेशनल मेडिकल काउंसिल बिल ला रही है। उसका आइएमए ने विरोध करने का निर्णय लिया है। केंद्र सरकार इसके बावजूद भी अपनी नीतियों में सुधार नहीं करती है, तो भविष्य में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को विवश हो जाएंगे।

आइएमए बिहार के उपाध्यक्ष डॉ. हरिहर दीक्षित का कहना है कि केंद्र सरकार एक तरफ एमबीबीएस करने वाले डॉक्टरों को प्रैक्टिस करने के लिए परीक्षा पास करना अनिवार्य कर रही है।

वहीं दूसरी ओर आयुर्वेद और होमियोपैथी की पढ़ाई करने वाले डॉक्टरों को बिना परीक्षा के ही एलोपैथ की दवा लिखने का इजाजत दे रही है। यह केंद्र की दोहरी नीति है। सरकारी की ऐसी नीतियों का आइएमए विरोध जारी रखेगा।

पीएमसीएच के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि अस्पताल में हड़ताल का असर नहीं होगा। यहां पर काफी संख्या में सीनियर एवं जूनियर रेजिडेंट डॉक्टरों को तैनात किया गया है। इसके अलावा इमरजेंसी सेवा हड़ताल से मुक्त रखी गई है।

वहीं आइजीआइएमएस के अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल का कहना है कि अस्पताल में हड़ताल का कोई असर नहीं होगा। जिसको केंद्र की नीतियों का विरोध करना है, वह काला बिल्ला लगाकर विरोध कर सकता है। काम बाधित करने की इजाजत किसी को नहीं है।