Super 30 Medical Coaching, Income Tax Commissioner, Patna, Molestation Case

पटना, बिहार की राजधानी पटना में पुलिस ने आयकर विभाग के एक संयुक्त आयुक्त को छेड़छाड़ के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. मेडिकल की तैयारी कर रही एक छात्रा ने अधिकारी के खिलाफ मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया था.

पटना पुलिस की एक टीम बुधवार की अल सुबह 3 बजे आयकर विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर रामबाबू गुप्ता के निवास पर पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि रामबाबू गुप्ता ने सिक्किम की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ की है.

मामला पटना के दीघा थाना क्षेत्र का है. जहां रेलवे कॉलोनी में एक गर्ल्स हॉस्टल है. वहां पर सिक्किम की लड़कियों का एक ग्रुप रह कर मेडिकल की तैयारी कर रहा है. पीड़ित लड़की के मुताबिक ज्वाइंट कमिश्नर रामबाबू गुप्ता बीती 17 फरवरी के दिन उसके हॉस्टल के कमरे में घुस गए और उसके साथ छेड़छाड़ की.

इस घटना के बाद पीड़ित लड़की इतना सहम गई कि उसने अपने पिता को सिक्किम से पटना बुला लिया. मंगलवार को पीड़ित लड़की अपने पिता के साथ थाने पहुंची और आरोपी अधिकारी रामबाबू गुप्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया.

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस आज तड़के सुबह 3 बजे रामबाबू गुप्ता के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, आयकर आयुक्त को कोतवाली थाने में रखा गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

रामबाबू गुप्ता इंडियन रेवेन्यू सर्विस के 2005 बैच के ऑफिसर हैं. वह पटना में एक्लव्य सुपर थर्टी नाम से मेडिकल कोचिंग भी चलाते हैं. इसी कोचिंग का अपना हॉस्टल भी है. जहां वारदात होने की बात सामने आई है. सिक्किम की कई लड़कियां इसी कोचिंग सेंटर में रहकर तैयारी करती हैं.