Modi

भारतीय जनता पार्टी (BJP) दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव के लिए रविवार को अपनी लिस्ट जारी कर सकती है। इस एमसीडी चुनाव में बीजेपी की तरफ से 42 बड़े स्टार प्रचारकों की लिस्ट पहले ही जारी कर चुकी है। कल 3 अप्रैल यानि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है, इसलिए बीजेपी के पास एक दिन का ही समय शेष है और बीजेपी अपनी लिस्ट जारी कर सकता है।

LIVE: इलाहाबाद हाईकोर्ट के 150वें वर्ष पूरे होने के कार्यक्रम में मंच पर एक साथ आएं पीएम मोदी और सीएम योगी

एमसीडी चुनाव के लिये इससे पहले कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) पहले ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुके हैं।

सूत्रों के मुताबिक प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता में दो घंटे बैठक हुई थी। बैठक में करीब 50 वॉर्ड के लिए प्रत्याशियों के चयन पर मुहर लगा दी गई है। एमसीडी चुनाव के लिए ये उम्मीदवार ऐसे हैं, जिनके चयन पर कहीं से भी आपत्ति नहीं आई है। बैठक में यह भी फैसला लिया कि अब बाकी बचे उम्मीदवारों का चयन लोकसभा के अनुसार किया जाएगा।

मनोज तिवारी ने करीब चार मिनट के प्रचार गीत ‘बीजेपी दिल में, बीजेपी दिल्ली में’ में तिवारी ने अप्रत्यक्ष रूप से केजरीवाल सरकार पर तंज कसा है। इसमें लोगों से ‘झूठे वादे’ करने और मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कथित आरोपों का जिक्र किया गया है।

कांग्रेस, बीजेपी और आम आदमी पार्टी (AAP) तीनों ही पार्टियों के लिए ये चुनाव काफी अहम हैं।