नई दिल्ली, 10 मई 2021

भारतीय जनता पार्टी ने टिकरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन स्थल पर एक युवती से रेप के आरोपों पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। युवती की कोरोना से मौत हो चुकी है। पिता ने आंदोलन स्थल पर बेटी के साथ रेप का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।

इस मामले को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कहा, “टिकरी बॉर्डर पर जो किसान आंदोलन चल रहा है, वहां आज एक युवती से सामुहिक दुष्कर्म हुआ है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अनूप सिंह का नाम इस घटना में आया है और वो आज गायब हैं।”

संबित पात्रा ने दिल्ली में कोरोना मैनेजमेंट में केजरीवाल सरकार को फेल बताया। उन्होंने कहा, “एक आरटीआई से पता चला है कि पिछले 7 साल में दिल्ली में एक भी नया अस्पताल नहीं खुला है। मोहल्ला क्लीनिक के विषय में भी दो दिन पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने टिप्पणी की। लेकिन ये सब जानते हैं कि इन मोहल्ला क्लीनिक में कोविड से संबंधित प्राथमिक उपचार भी नहीं हो रहा।”

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार कोविड प्रबंधन नहीं कर पा रही है। दिल्ली सरकार ने सही समय पर वेंटिलेटर्स के लिए कोई ऑर्डर नहीं किया। ऑक्सीजन ऑडिट को लेकर केजरीवाल ने मना कर दिया था। जब दिल्ली में प्रति व्यक्ति ऑक्सीजन की उपलब्धता अधिकतम है, फिर वो ऑक्सीजन कहां जा रही है, हम ये सवाल पूछते हैं।”

संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि दिल्ली की सरकार ने सही समय पर सही तरीके से वैक्सीनेशन को आगे नहीं बढ़ाया, इसलिए कई लोगों को वैक्सीन नहीं मिल पाई। ऑक्सीजन के मामले पर भी केजरीवाल जी राजनीति कर रहे हैं। पिछले पांच वर्षों में केजरीवाल सरकार ने करीब एक हजार करोड़ रुपये के विज्ञापन दिए।