blackberry motion

नई दिल्ली : ब्लैकबेरी का एक नया स्मार्टफोन Motion लॉन्च हो गया है. अब तक सिर्फ इसकी तस्वीरें ही लगातार  लीक हो रही थीं. इससे पहले कंपनी ने कीपैड वाला स्मार्टफोन KEYone लॉन्च किया था. चीनी फोन कंपनी टीसीएल द्वारा लांच किया गया ये स्मार्टफोन बिना कीपैड वाला है और ये फुल टच स्क्रीन है.

गजब के हैं इसके फीचर्स 

आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की ब्रांडिंग तो ब्लैकबेरी की है, लेकिन इसी लॉन्च किया है चीनी फोन कंपनी टीसीएल ने क्यूंकि अब ब्लैकबेरी अपने स्मार्टफोन खुद नहीं बनाता बल्कि कंपनी ने अपना मोबाइल बिजनेस बंद कर दिया है.ये टच स्क्रीन स्मार्टफोन कीपैड फ़ोन से बेहतर है.BlackBerry Motion में 5.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले है और ड्यूल सिम ऑफर दिया गया है . इसमें क्वॉल्कॉम का मिड रेंज और पॉपुलर प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर लगाया गया है. डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए इसमें ड्रैगनटेल ग्लास लगाया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 32GB है और माइक्रो एसडी कार्ड से बढ़ा कर इसे 2TB तक किया जा सकता है.

दमदार है बैटरी 

कैमरे के लिहाज से भी ये बेहतर है.इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. जिसका अपर्चर f/2.0 है. इसमें डुअल एलईडी फ्लैश भी है. खास बात यह है कि इसमें 30 फ्रेम प्रति सेकंड्स की दर से 4K वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है.इसके फ्रंट में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है और इसमें वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP67 की रेटिंग भी दी गई है.इस स्मार्टफोन में4,000mAh की  काफी दमदार बैटरी लगी हुई है .

भारत मे अभी बिक्री नहीं 

आपको बता दें कि फिलहाल के लिए 460 डॉलर की कीमत के इस स्मार्टफोन की बिक्री सिर्फ मिडिल इस्ट में होगी. सउदी अरब और दुबई में ही  इसकी बिक्री होगी. मगर  भारत में इसकी बिक्री कब शुरू होगी इसका पता अब तक नहीं चला है .