भरत

बीसीसीआई और प्रशासकीय समिति (सीओए) ने टीम इंडिया के नए गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण की नियुक्ति कर दी है। ख़बरों के अनुसार टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री के कहने पर भरत अरुण को कोच बनाया गया है।

54 साल के भरत अरुण अब श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच की कमान संभालेंगे। वहीँ, सीओए के सदस्य का कहना है कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान विदेश दौरों के दौरान कोच रहेंगे।

डायना एडुलजी, सीके खन्ना, अमिताभ चौधरी और राहुल जोहरी की चार सदस्यीय समिति ने मंगलवार को शास्त्री से मिलना तय किया है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि सैलरी सहित अनुबंध की अन्य शर्तों पर निर्णय लिया जाएगा।

शास्त्री और अरुण का परिचय करीब तीन दशक पुराना है। भरत अरुण के विकीपीडिया प्रोफाइल के अनुसार वो 1979 में श्रीलंका जाने वाले अंडर-19 क्रिकेट टीम के सदस्य थे, जबकि रवि शास्त्री उसके कप्तान थे। भरत अरुण ने 1986 में गेंदबाज के तौर पर अपना अंतरराष्ट्रीय टेस्ट और वनडे डेब्यू किया। रवि शास्त्री उनसे पहले 1981 में ही राष्ट्रीय टीम में अपनी जगह बना चुके थे। हालांकि अरुण का करियर ज्यादा लंबा नहीं चला और वो महज दो टेस्ट और चार वनडे ही खेल पाए। वो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के छह मैचों के अपने करियर में कुल पांच विकेट ही ले पाए।