Jinping

भारत और चीन के बीच चल रहे डोकलाम विवाद में भारत की कूटनीतिक जीत हुई। चीनी सेना पीछे हटने को राजी हो गयी है। अब भारत और चीन धीरे-धीरे अपनी सेना पीछे करेंगे।

बता दें कि सोमवार को विदेश मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया है कि विवाद के बाद भी पिछले कई दिनों से दोनों देशों के बीच इस मुद्दे को सुलझाने पर बात चल रही थी। दोनों देशों ने इस मुद्दे पर लगातार बात की जिसके बाद इस पर फैसला लिया गया है।

बता दें कि चीन की मोबाइल कंपनी ओप्पो (Oppo) और वीवो (Vivo) के 400 चीनी कर्मचारी भारत छोडकर वापस लौट रहे हैं। कंपनी ने आरोप लगाया है कि भारतीय बाजार में चीनी वस्तुओं के प्रति विरोधी मानसिकता को देखते हुए उसने जुलाई और अगस्त के दौरान ही अपने कर्मचारियों को वापस बुलाने का कदम उठा लिया था।

अंग्रेजी अखबार ईटी में छपी खबर के मुताबिक कंपनी का मानना है कि भारत से कर्मचारी हटाने का कदम उसने जुलाई और अगस्त के दौरान स्मार्टफोन सेल में गिरावट के चलते उठाई है। कंपनी के अनुसार भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में जुलाई और अगस्त के दौरान Oppo और Vivo की सेल 30 फीसदी तक गिरी है।

कहाँ से शुरू हुआ विवाद
सिक्किम सीमा सेक्टर के पास डोकलाम में सेना द्वारा किए जाने वाले सड़क निर्माण कार्य को भारतीय सैनिकों ने रोक दिया तब से भारत और चीन पिछले दो महीने से आमने सामने है। बता दें कि डोकलाम इलाके को भूटान अपना मानता है, लेकिन चीन का दावा है कि यह उसके क्षेत्र में आता है।