भारत- बांग्लादेश

भारत- बांग्लादेश की सीमा पर 80 मीटर की सुरंग मिली है। दोनों देशों की सीमा पर 80 मीटर लंबी सुरंग मिलने के बाद यह सवाल खड़ा हो गया है। क्‍या भारत-बांग्लादेश के बीच अावाजाही के लिए आतंकियों ने सुरंग बनाने की साजिश रची थी?

80 मीटर की सुरंग मिलने के बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां इस बात की जांच पर जुट गई हैं कहीं यह कोई आतंकी साजिश तो नहीं है। इस इलाके की सुरक्षा की जिम्मेदारी बीएसएफ की 139वीं बटालियन के पास है। वहीं बीएसएफ का कहना है कि सुरंग का पता लगाना बड़ी कामयाबी है और ऐसा लग रहा है कि इसका इस्तेमाल पशुओं की तस्करी के लिए किया जाता था।

आपको बता दें कि सुरंग पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत फतेहपुर बीओपी इलाके में स्थित एक चाय बागान के बीच मिली है। लगभग छह फीट ऊंची और पांच फीट चौड़ी यह सुरंग अभी तक बांगलादेश तक नहीं पहुंची थी।

इस पूरे मामले की जानकारी मुख्यालय और गृह मंत्रालय को दे दी गई है और इसके बाद से सतर्कता बढ़ा दी गई है। वहीं इस मामले में भी तक कोई सुराग या गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से बांग्लादेश सीमा पर जाली नोटों का पकड़ा जाना आम बात हो गई है इसके साथ ही आतंकवादी भी यहां से भारत में घुसने के फिराक में रहते हैं। कई बार सुरक्षा बलों ने कई भारत में घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों को यहां पर दबोचा है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह भी कह चुके हैं। इस सीमा पर बाड़ लगाने का काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।