indian army

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मान न देने पर अजीब सजा दी गई है। जवान संजीव कुमार द्वारा पीएम मोदी से जुड़ी चर्चा के दौरान उनके नाम के आगे ‘माननीय’ या ‘श्री’ न लगाने पर उसका सात दिन का वेतन काट लिया है। बीएसएफ का कहना है कि जवान द्वारा पीएम नाम के आगे सम्मानजनक शब्द का इस्तेमाल न करना अपमान है इसलिए उसे यह सजा दी गई।

घटना पश्चिम बंगाल में नादिया जिले की बीएसएफ 15वीं बटालियन हेडक्वार्टर की बताई जा रही है। 21 फरवरी को जीरो परेड के दौरान जवान संजीव कुमार ने ‘मोदी प्रोग्राम’ शब्द का इस्तेमाल किया था। जिस पर बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर अनुप लाल भगत ने नाराजगी जताई। उन्होंने जवान संजीव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्णय लिया। संजीव के खिलाफ बीएसएफ एक्ट की धारा 40 (व्यवस्था के प्रति पक्षपात और बल का अनुशासन) के तहत ‘दोषी’ पाया गया जिसके बाद उसके वेतन काटने की सजा सुनाई गई। हालांकि बीएसएफ के कई अधिकारी इस सजा को गैर जरूरी बता रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह सजा सख्त है।