5G Network

क्या आप हाईस्पीड इंटरनेट चलाना चाहते हैं, तो जल्द ही आपका ये इंतजार खत्म होने वाला है। बीएसएनएल ने देश में 5G नेटवर्क लाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा है कि वह इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका फील्ड ट्रायल शुरू कर सकती है। इसका मतलब यह है कि अगले साल मार्च तक या उससे पहले-पहले देश में इस हाईस्पीड इंटरनेट का ट्रायल शुरू हो जाएगा। बीएसएनएल के चेयरमैन और एमडी अनुपम श्रीवास्तव ने बुधवार को इसकी जानकारी दी है।

जल्द शुरू होगी तैयारी-
श्रीवास्तव ने कहा है कि ‘5G को लेकर पिछले हफ्ते नोकिया से बात हुई है। इसके बाद हम अपनी जरूरतों को लेकर बात करेंगे। इसके बाद फील्ड ट्रायल की तैयारी शुरू कर दी जाएगी।’ उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रायल शुरू हो जाएगा।

एचपी तैयार करेगी डिवाइस-
बीएसएनएल ने 5G सर्विस देने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर और डिवाइसेज के लिए लार्सेन एंड टूब्रो और एचपी के साथ बातचीत शुरू कर दी है। ये कंपनियां इन डिवाइस को तैयार करेंगी। श्रीवास्तव नेटवर्क फर्म कोरिएंट के साथ 5G टेक्नोलॉजी शेयर करने के कागजातों पर साइन करने के मौके पर बोल रहे थे। करार के तहत कोरिएंट और बीएसएनएल देश में नेटवर्क आर्क‍िटेक्चर और सर्विस इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए सहयोग करेंगे।

4G से कई गुना होगी स्पीड-
श्रीवास्तव ने बताया है कि 5G 3G और 4G से काफी फास्ट होगी। इस टेक्नोलॉजी के लिए 3G और 4G के ही ऑप्टिमाइज्ड नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाएगा। हालांकि इसके लिए नेटवर्क में जरूरी बदलाव किए जाएंगे।

सेकंडों में डाउनलोड होगी मूवी-
5G इंटरनेट स्पीड इतनी तेज होगी कि आप महज कुछ सेकंडों में एक मूवी डाउनलोड कर पाएंगे। सरकार की योजना ग्रामीण इलाकों तक भी इसकी पहुंच बनाने की है। इसके लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर ध्यान दिया जाएगा।