Bus Conductor

गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में बीते दिन दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या हुई। इस मामले पर गुरुग्राम पुलिस ने प्रेस वार्ता में कहा कि यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए। अगर किसी और की भूमिका सामने आई तो उसकी जांच होगी।

‘फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के तहत होगा फैसला
रायन इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को प्रद्युम्न की लाश परिसर के टॉयलेट में मिली। ख़बरों के मुताबिक़, 7 वर्षीय बच्चे के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी। इसके बाद शनिवार को गुरुग्राम पुलिस ने एक प्रेस वार्ता की। प्रद्युम्‍न हत्‍याकांड में पुलिस ने कहा, इस मामले में फास्‍ट ट्रैक कोर्ट के तहत फैसला किया जाए।

यहाँ पुलिस ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है और सबूत इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है। प्रेस वार्ता में पुलिस ने बताया कि यह केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा। गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर के मुताबिक़, मर्डर केस में 7 दिन में चार्जशीट दाखिल होगी। आगे गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि स्कूल की सुरक्षा एजेंसी की मान्यता रद्द कर दी गई है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यों की जांच कमेटी बनाई गई है। गुरुग्राम पुलिस बे बताया कि स्कूल सेफ्टी की कमेटी जांच कर रही है।

कंडक्टर गिरफ्तार
दिल दहला देने वाले इस मामले में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है। परिजन ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बच्चे की हत्या किसी और ने की है। गौरतलब है कि देश में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी स्कूल में 7 साल के बच्चे की हत्या कर दी गई हो।रायन इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल को सस्पेंड कर दिया गया है।

मां ने लगाया आरोप
बच्चे की मां ने कहा कि कंडक्टर को मोहरा बनाया गया है। हत्या किसी और ने की है। वह कभी बस से स्कूल नहीं जाता था। हर दिन मैं ही उसको स्कूल छोड़ कर आती थी। घटना के बाद स्कूल के बाहर लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।