नई दिल्ली, 2 मई 2021

कोरोना महामारी अपने चरम पर पहुंच गया है। देश में हर दिन कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग घर के भीतर रहते हुए भी कोरोना की चपेट में आ गया है। इस महामारी ने लोगों की कमर तोड़ दी है। वहीं सरकार ने इस कोरोना महामारी के बीच टैक्सपेयर्स को कुछ राहत दी है।

टैक्सपेयर्स को राहत

लोग इस भयानक कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। ऐसे में सरकार ने जीएसटी कानून के तहत करदाताओं को राहत देने के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। सरकार ने टैक्सपेयर्स को राहत देते हुए GSTR-1, IFF, GSTR-4 और आईटीसी-04 को फाइल करने की समससीमा को बढ़ा दिया है। सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए GSTR-1 भरने की तारीख को 15 दिन और बढ़ा दिया है। वहीं GSTR-4 और ITC-04 फाइल की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया है.

जीएसटी कलेक्शन रिकॉर्ड स्तर पर

वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अप्रैल 2021 में सकल जीएसटी राजस्व रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। अप्रैल में सरकाार ने 1,41,384 करोड़ रुपए का जीएसटी कलेक्शन किया। जिसमें 27,837 करोड़ रुपए सीजीएसटी, 35621 करोड़ रुपए एसजीएसटी, 68481 करोड़ रुपए आईजीएसटी और 9445 करोड़ रुपए उपकर शामिल है।