दिवाली में आने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। लेकिन उससे पहले तीन कंपनियों के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। आइए जानते हैं कि इन कंपनियों के शेयरों का बंटवारा किस रेशियो में होगा? साथ कंपनी को बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स की तरफ से कब रिकॉर्ड डेट तय कियी गया है?

Greencrest Financial Services ने कब तय किया है रिकॉर्ड डेट?

कंपनी अपने के शेयर को 10 हिस्सों में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये से घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 13 अक्टूबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, 12 अक्टूबर को कंपनी शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी।

यहा भी कंपनी के एक शेयर का बंटवारा 10 शेयरों में किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर कीमत घटकर 10 रुपये से 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने शेयरों के बंटवारे के लिए 13 अक्टूबर 2022 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, यह एक स्मॉल कैप कंपनी है और इसका मार्केट कैप 847 करोड़ रुपये का है।

Colorchips New Media की कब है स्टॉक स्प्लिट डेट? 

दो अन्य कंपनियों की तरह इस कंपनी का रिकॉर्ड डेट 13 अक्टूबर ही है। कंपनी के शेयर 12 अक्टूबर को एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेंगे। बता दें, कंपनी 5:1 रेशियों में शेयरों का बंटवारा करेगी। इस बंटवारे के बाद कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये के घटकर 2 रुपये हो जाएगी। यह भी एक स्मॉल कैप कंपनी है। और इसका मार्केट कैप 153 करोड़ रुपये का है।