IBPS RRB officer main, single exam result: आईबीपीएस आरआरबी  ऑफिसर स्केल 1 ऑनलाइन मेंस परीक्षा परिणाम और ऑफिसर स्केल 2 और 3 सिंगल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। आईबीपीएस आरआरबी परिणाम पंजीकरण संख्या, रोल नंबर, जन्म तिथि और पासवर्ड का उपयोग करके ibps.in पर चेक किया जा सकता है। परिणाम 20 अक्टूबर तक आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध  रहेंगे।

IBPS RRB officer main, single exam result: जानें- कैसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ibps.in पर जाएं.

स्टेप 2- “officer scale 1, scale 2 and scale 3 exams” लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने होगा।

स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

आईबीपीएस ने कहा है, योग्य उम्मीदवारों के लिए, “आईबीपीएस इंटरव्यू आयोजित करेगा।  इंटरव्यू प्रक्रिया पूरी होने से पहले, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों को इंटरव्यू के लिए चुने गए उम्मीदवारों के साथ शेयर नहीं किया जाएगा”

इंटरव्यू  का समन्वय नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा नाबार्ड और आईबीपीएस की सहायता से उपयुक्त प्राधिकारी के परामर्श से किया जाएगा। इंटरव्यू  चुनिंदा केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। आईबीपीएस ने कहा है कि केंद्र, स्थान का पता, इंटरव्यू  का समय और तारीख शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को कॉल लेटर में सूचित किया जाएगा।