राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। राजस्थान पुलिस कांस्टेबल ( सामान्य, ड्राइवर व पुलिस दूरसंचार ) के  4438 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 10 नवंबर 2021 से शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2021 है। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा ऑफलाइन मोड से दिसंबर 2021/जनवरी 2022 में आयोजित हो सकती है। सही तिथि की सूचना बाद में दे दी जाएगी। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का एसएसओ आईडी होना चाहिए। अगर आवेदनक का एसएसओ आईडी नहीं है तो वह sso.rajasthan.gov.in पर एसएसओ आईडी बना सकता है। उम्मीदवार https://recruitment2.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए 9352323625 या 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं।

योग्यता
– जिला पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है।
– आरएसी व एमबीसी बटालियन (बैंड सहित ) कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है।
– पुलिस दूरसंचार – फिजिक्स व मैथ्स के साथ साइंस में 12वीं पास।
कांस्टेबल ड्राइवर पद के लिए आवेदन के पास एक वर्ष पहले का बना ड्राइविंग लाइसेंस हो।

कद काठी योग्यता
पुरुष के लिए
लंबाई- 168 सेमी
सीना – कम से कम बिना फुलाए – 81 सेमी. फुलाकर – 86 सेमी

महिला उम्मीदवार 
लंबाई – 152 सेमी
वजन कम से कम – 47.5 किग्रा

आयु संबंधी योग्यता

आवेदन शुल्क
– सामान्य/राजस्थान के क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग/एमबीसी वर्ग – 500 रुपये
– आर्थिक पिछड़ा वर्ग, राजस्थान के नॉन क्रीमी लेयर के ओबीसी, एमबीसी, एससी, एसटी, सहरिया, सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग / एमबीसी वर्ग के ऐसे आवेदक जिनके परिवार की आय सालाना 2.50 लाख रुपये से कम है (केवल राजस्थान के मूल निवासी)- 450 रुपये

चयन 
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) से किया जाएगा।

शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
लिखित परीक्षा में पांच गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता के लिए बुलाया जाएगा। दक्षता परीक्षा में कांस्टेबल पुरुष अभ्यर्थियों को 25 मिनट में पांच किलोमीटर की दौड़ लगानी होगी। महिला उम्मीदवारों को 35 मिनट में 5 किमी की दौड़ लगानी होगी।

प्रदेश के प्रमुख जिलों में भर्ती के लिए पद
जयपुर कमिश्नरेट के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 818 पदों पर भर्ती होगी। जयपुर ग्रामीण में 71, करौली जिले में 75, भीलवाड़ा में 184, राजसमंद में 125, चित्तौड़गढ़ में 163, जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के लिए 349, जोधपुर ग्रामीण जिले के लिए 96, जैसलमेर 86, जालोर 113, कोटा शहर में 120, कोटा ग्रामीण 53, बूंदी 83, बारां 103, झालावाड़ 96, बीकानेर 153, जीआरपी अजमेर में 30, जीआरपी जोधपुर में 16 पद हैं। शेष पद आरएसी और सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रखे गए हैं।

आपको बता दें कि राज्य बजट 2021-22 के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के क्रम में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के 4438 रिक्त पदों और वर्ष 2022-23 के दौरान कांस्टेबल के 4000 रिक्त पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड राजस्थान द्वारा भर्ती की जानी थी।