RSMSSB motor vehicle SI Recruitment : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन सब-इंस्पेक्टर (एसआई) के पद पर भर्ती की योग्यता को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। बोर्ड ने कहा है नोटिफिकेशन में दी गई शैक्षणिक योग्यता से उच्चतर योग्यता रखने वाले उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यहां देखें नोटिस में क्या कहा है – 

आपको बता दें कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से जारी है। परीक्षार्थी RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in या sso.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर, 2021 है।

शैक्षणिक योग्यता
10वीं पास एवं तीन वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियरिंग या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा।

आयु सीमा
उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच हो। वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है।

परीक्षा शुल्क:
सामान्य, ओबीसी/ईबीसी श्रेणी- 450 रुपये।
बीसी/ईबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर उम्मीदवारों को 350 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
राजस्थान के विशेष रूप से विकलांग वर्ग और एससी / एसटी से संबंधित उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
2.50 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।