हसन

आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल मैच इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच कार्डिफ में खेला जाएगा। मेजबान टीम होने की वजह इंग्लैंड को जीत का दावेदार माना जा रहा है।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान इंग्लैंड टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के शीर्ष बल्लेबाज फॉर्म में हैं। जो रूट, ऑयन मॉर्गन, एलेक्स हेल्स, जॉस बटलर कभी भी बड़ी और तेज पारी खेल सकते है।

गेंदबाजी में इंग्लैंड के पास मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड और जेक बॉल जैसे गेंदबाज हैं। स्टोक्स वनडे और टी20 प्रारूप के लिए जबरदस्त खिलाड़ी हैं।

पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद के सफल नेतृत्व में पाक टीम ने साउथ अफ्रीका और श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट में अपना सफर जारी रखा। पाक टीम में बाबर आजम, अजहर अली और शोएब मलिक जैसे शानदार बल्लेबाज हैं।

पिछले मैच में जुनैद खान, मोहम्मद आमिर और हसन अली की गेंदबाजी के सामने श्रीलंका ने घुटने टेक दिए थे।

पाकिस्तान टीम की संभावित अंतिम एकादश: अजहर अली, फखर जमन, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद(कप्तान और विकेटकीपर), इमाद वासिम, फहीम अशरफ, मोहम्मद आमिर, हसन अली, जुनैद खान।

इंग्लैंड टीम की संभावित अंतिम एकादश: एलेक्स हेल्स, जॉनी बियरस्टो, जो रूट, ऑयन मॉर्गन(कप्तान), बेन स्टोक्स, जॉस बटलर (विकेटकीपर), मोइन अली, आदिल राशिद, लियाम प्लंकेट, मार्क वुड, जेक बॉल।