चेल्सी के प्रबंधक एंटोनियो कोंटे ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) चैंपियंस क्लब के साथ दो साल का करार किया है। चीन और सिंगापुर में ईपीएल के प्री-सीजन दौरे से पहले इस करार की घोषणा की गई। इस दौरे के दौरान जर्मन क्लब बायर्न म्यूनिख, चेल्सी क्लब का सामना आर्सेनल और इटली क्लब इंटर मिलान से होगा।

कोंटे के मार्गदर्शन में लंदन क्लब ने लगातार 13 जीत हासिल की थी। पूर्व कोच ने इस खिताब को जीतने में लंदन क्लब की भ मदद की थी। इटली के पूर्व कोच ने इस खिताब को जीतने में लंदन क्लब की काफी मदद की थी।

एक बयान में क्लब ने कहा, ‘कोंटे ने क्लब के साथ नए करार पर हस्ताक्षर किए हैं, जो दो साल का है।’
इस करार के बाद कोंटे ने कहा, ‘मैं चेल्सी के साथ नए करार पर हस्ताक्षर कर खुश हूं। अपने पहले साल में शानदार सफलता हासिल करने के लिए हमने काफी कड़ी मेहनत की थी। मुझे इस पर बहुत गर्व है। हमें अब और भी कड़ी मेहनत करनी होगी।’