रायपुर, 7 अप्रैल 2021

देश भर में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए फिर से लॉकडाउन जैसी स्थिति बनती जा रही है। इस बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को कंटनेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं पूरे जिले में 10 दिनों के लिए लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। रायपुर के कलेक्टर एस भारती दासन ने बताया कि लॉकडाउन 9 अप्रैल से शुरू होगा। 9 अप्रैल को शाम 6 बजे से लागू लॉकडाउन 19 अप्रैल तक चलेगा। अपने आदेश में दासन ने कहा कि इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी। पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल सिर्फ सरकारी वाहन, एंबुलेंस, ई-पास वाले वाहन और छत्तीसगढ़ में बिना रुके एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने वालों को दिया जाएगा।

दूध और न्‍यूज पेपर के वितरण का समय सुबह और शाम को तय रहेगा। अगर उद्योग को चालू रखना है तो मजदूरों के लिए कोरोना गाइडलाइन के तहत इंतजाम करना होगा। जिले की सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। लॉकडाउन के दौरान केवल सब्‍जी, दूध और मेडिकल जैसी आवश्‍यक सेवाओं को छूट दी जाएगी। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर को लॉकडाउन में छूट दिया जाएगा। आपको बता दें कि मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 9921 मामले सामने आए हैं। वहीं 53 मौतें भी हुई हैं। बात अगर रायपुर की करें तो यहां अबतक 1000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं।