उत्तराखंड, 28 मार्च 2021

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने त्यौहारों पर सभी लोगों से कोरोना गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की अपील की है। पीएम नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 75 अंक पूरे करने पर कहा कि इससे देश को आगे बढ़ने का हौंसला व मार्गदर्शन मिला है। सीएम तीरथ ने रविवार को सेफ हाउस में पीएम मोदी के मन की बात सुनी। कहा कि कोरोना काल में भी मोदी के बेहतर प्रबंधन से देश में स्थितियां नियंत्रित हुई हैं। विकास की बात हो या स्वच्छता व फिर विरासत को संजोने की, हर दिशा में उनके प्रेरणादायी संदेशों के सकारात्मक परिणाम आए हैं।

कोरोना वॉरियर्स के प्रति जो सम्मान का भाव पीएम मोदी ने मन की बात में रखा है उसके लिए पूरा देश कृतज्ञ है। उन्होंने खेलों में महिला खिलाड़ियों की उपलब्धियां गिनाकर प्रोत्साहित किया। तो कचरे से कंचन बनाने वाले प्रयासों की भी जमकर सराहना की। इससे पूरे समाज को प्रोत्साहन मिलेगा। सीएम ने कहा कि मन की बात में पीएम ने देश में चल रहे अमृत महोत्सव की बात कही तो तीज त्योहारों और लोक भाषाओं के संवर्द्धन की भी जरूरत पर बल दिया। बसंत से लेकर होली के रंगों और प्रकृति के समन्वय के बारे में बताया और विरासत को संजोने की बात कही है।