Doklam, Chinese Troops, International Politics, Indo-China, Indian Army, Chinese President, XI Jingping

बीजिंग: चीन ने डोकलाम क्षेत्र में व्यापक निर्माण गतिविधियों को आज उचित ठहराते हुए इसे ‘‘वैध’’ बताया। चीन ने कहा कि यह उसके सैनिकों और उसके खुद के क्षेत्र में रह रहे लोगों की जीवन परिस्थितियों को सुधारने पर केंद्रित है। चीन की प्रतिक्रिया इन खबरों के बीच आई है कि वह डोकलाम में भारत के साथ हुए गतिरोध से संबंधित स्थल के पास एक बड़ा सैन्य परिसर बना रहा है।

क्षेत्र में चीनी सैन्य परिसर की उपग्रह से ली गई तस्वीरें सामने आने के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लु कांग ने कहा कि ने भी संबंधित रिपोर्ट देखी है। मुझे नहीं पता कि इस तरह की तस्वीरें किसने प्रस्तुत कीं। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि उनके पास इस बारे में विस्तृत सूचना नहीं है। लु ने कहा कि डोंगलांग (डोकलाम) पर चीन की स्थिति पूरी तरह स्पष्ट है। डोंगलांग हमेशा चीन के और इसके प्रभावी अधिकार क्षेत्र में रहा है। इस संबंध में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने क्षेत्र पर चीन की संप्रभुता बताई। इस क्षेत्र पर भूटान भी अपना दावा करता है। उन्होंने कहा कि चीन अपने सैनिकों तथा क्षेत्र में रह रहे अपने लोगों के लिए आधारभूत ढांचे का निर्माण कर रहा है।