cheen temple

नई दिल्ली : दुनिया में कई प्राचीन मदिरों को आपने देखा होगा ,कुछ के बारे में सिर्फ किताबों में ही पढ़ा होगा। मगर आज भी ऐसे कई मंदिर इस दुनिया में मौजूद हैं जिनके रहस्य से पर्दा अब तक नहीं उठा है। उन मंदिरों के निर्माण और उनकी भव्यता का अंदाजा लगाना बड़े-बड़े इतिहासकारों के बस से भी बाहर है। कुछ ऐसे मंदिर भी हैं जिनकी शिल्पकारी देखकर ये समझना बड़ा दुर्लभ हो जाता है कि आखिर उनका निर्माण कैसे सम्भव हुआ होगा ? आज हम आपको प्राचीन काल के एक ऐसे ही मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो अपने आप में ही एक अदभुत कारीगरी का नमूना है और यकीन मानिये कि जिस तरह से उस मंदिर में जाने वाले लोगों को हैरानी होती है ठीक वैसी ही हैरानी आज आपको उस मंदिर के बारे में जानकर होगी।

हवा में टिका है चीन का ये मंदिर temple in air

आज हम आपको प्राचीनकाल के बने एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो ज़मीन पर ही नहीं स्थित है। जी हाँ चीन के शानसी के ताथुंग प्रांत के निकट बना हुआ ये अदभुत मंदिर लगभग 400 साल पुराना है। बताया जाता है कि ये अदभुत मंदिर बुद्ध और कन्फ्यूशियस के ज्ञान को समेटे हुए है। इस मंदिर की बेजोड़कलाकृति का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये मंदिर सैंकड़ों सालों से हवा पर ही टिका है। ये विचित्र मंदिर सिर्फ लकड़ी के कुछ स्तम्भों पर ही टिका है और आज तक वो सुरक्षित है। मंदिर को देखकर ऐसा ही लगता है कि वो हवा पर ही टिका है। चीन का ये विचित्र मंदिर पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। जो भी शख्स चीन में आता है वो इस मदिर में दर्शन करने ज़रूर जाता है।

बड़ा विचित्र है मंदिर, ना धूप आती है ना पानी  

अतिदुर्लभ शिल्पकारी से बना ये मंदिर किसी का भी मन मोह सकता है। ये मंदिर ऊँची पहाड़ियों पर बना ये मंदिर सिर्फ बांस की कुछ बल्लियॉ के सहारे ही टिका है। मंदिर के बाहरी और भीतरी हिस्से में अद्भुत कलाकृति का संगम देखने को मिलता है। मंदिर में लगभग 40 से भी ज्यादा भव्य भवन हैं। सबसे रोचक बात ये है कि इस मंदिर की शिल्पकारी इतनी अधिक विचित्र है कि ना तो यहाँ धूप आती है और ऊंचाई पर स्थित होने की वजह से बाढ़ से भी सुरक्षा रहती है।

देखोगे तो लगेगा 4 सेकंड में गिर जायगा मंदिर china temple

सबसे ख़ास बात ये है कि जो कोई भी इंसान इस मंदिर को देखता है उसे ये ज़रूर लगता है कि ये मंदिर 4 सेकंड के ऊपर गिर जायगा मगर आज हज़ारों साल बाद भी ये मंदिर टिका है और लोगों को अपनी विचित्रता की वजह से आश्चर्यचकित करता रहता है।