स्वस्थ्य
NEW DELHI, INDIA - AUGUST 11: Chhattisgarh CM Dr Raman Singh speaks against naxalism in his state, in New Delhi on Thursday. (Photo by Kaushik Roy/India Today Group/Getty Images) *** Local Caption *** Raman Singh

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को देश और दुनिया में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर सेना, स्कूल के बच्चे सभी ने योग दिवस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

छत्तीसगढ़ में भी योग दिवस के मौके पर आज सुबह मुख्यमंत्री रमन सिंह ने योग किया। रायपुर में आयोजित योग कार्यक्रम में रमन सिंह ने सभी देशवासियों को योग करने की सलाह दी। इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से योग करने के लिए खास आग्रह भी किया।

रमन सिंह ने कहा, ‘पत्रकार बंधुओं से मैं आग्रह करूंगा कि आप लोग 24 घंटे दौड़ते-भागते रहते हैं। यदि आप रोज सुबह दस, पंद्रह या बीस मिनट भी योग के लिए समय निकाल लेंगे, तो आपके चेहरे की ताजगी हमेशा बनी रहेगी।’

छत्तीसगढ़ के सीएम ने कहा कि यदि स्वस्थ्य रहना है, यदि डॉक्टर के इलाज में लगने वाले खर्च से बचना है, तो रोज ही योग करना चाहिए। योग करने से हम स्वस्थ्य रहेंगे और डॉक्टर के पास जाने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

उन्होंने कहा कि योग ने पूरी दुनिया को जो़ड़ दिया है। उन्होंने कहा, ‘विश्व के कई देश के लोग अब योग कर रहे हैं, तो हम लोग तो इसी मिट्टी के बने हैं। योग पर किसी पार्टी का कोई लेबल नहीं लगता है और जब 50 लाख लोग भाग ले रहे हैं, तो उसको दल के आधार पर नहीं देखा जा सकता है।’