Yemen Air Attack

काइरो : सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने बुधवार को यमन में कई हवाई हमले किए। राजधानी सना के पास एक होटल को भी हवाई हमले में निशाना बनाया गया। हवाई हमले में कई हाउती विद्रोहियों और नागरिकों की मौत हो गई।

यमन के अधिकारियों के अनुसार हवाई हमले में उत्तरी सना में अरहाब शहर में करीब 41 लोगों के मारे जाने की आशंका है। जबकि स्थानीय मीडिया ने 41 लोगों के मारे जाने का दावा किया है।

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दो मंजिला होटल के मलबे में से कई शव निकाले जा रहे हैं। जबकि होटल से ही कुछ किमी दूर हाउती विद्रोहियों की एक जांच चौकी पर भी हवाई हमला किया गया है।

हालांकि सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना की ओर से कोई बयान जारी नहीं किया गया है। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना मार्च 2015 से हाउती विद्रोहियों और यमन के अपदस्थ राष्ट्रपति अली अब्दुल्लाह सालेह के वफादारों पर हवाई हमलों को अंजाम दे रहा है।