gagan narang chain singh

21वें कॉमनवेल्थ खेलों के छठे दिन भारतीय बॉक्सिंग से अच्छी खबर आई है. भारत के मुक्केबाज अमित पंघाल ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इसके साथ ही उनका ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का होगा गया है. इसके अलावा अब महिला शूटर्स हीना सिद्धू और अनु सिंह पर नजरें हैं, जो 25 मीटर पिस्टल इवेंट के फाइनल में जोर आजमाइश करेंगी. वहीं आज भारतीय पुरुष शूटर गगन नारंग और चैन सिंह भारत को कोई मेडल नहीं दिला पाए

पुरुषों के 50 मीटर राइफल प्रोन इवेंट के फाइनल में भारत के गगन नारंग 142.3 के स्कोर के साथ मेडल की रेस से बाहर हो गए. गगन सातवें स्थान पर रहे, जबकि चैन सिंह 204.8 का स्कोर कर चौथे स्थान पर आए. इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक वेल्स के डेविड फेल्प्स को हासिल हुआ. उन्होंने 248.8 अंक बनाए और राष्ट्रमंडल खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ा. स्कॉटलैंड के नील स्टिरटोन (247.7 अंक) को रजत मिला, जबकि इंग्लैंड के केनेथ पार (226.6 अंक) ने कांस्य पदक जीता