congress party meating

केंद्र सरकार को घेरने के लिए आज कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद के चैंबर में विपक्षी नेताओं की बैठक हुई थी। सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में तय हुआ कि पिछले कई दिनों से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरों की शिकायतों को लेकर विपक्षी नेता आज शाम 5 बजे चुनाव आयोग से मिलेंगे।

उत्तर प्रदेश और पंजाब में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों के बाद लगातार मायावती, अखिलेश यादव और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ईवीएम मशीनों पर सवाल उठाते रहे हैं। इसके साथ ही पिछले दिनों मध्यप्रदेश के भिंड से भी ईवीएम से कोई भी बटन दबाने पर बीजेपी को ही वोट पडने की खबरे सामने आई थी। जिसके बाद कांग्रेस ने इस मुद्दे पर सभी विपक्षी पार्टियों को एक साथ लेकर चलने का फैसला किया है। आज शाम चुनाव आयोग से मुलाकात उसी कड़ी का एक हिस्सा है।

सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में बीजेपी नेता तरुण विजय के विवादित बयान और अलवर मामले में बीजेपी को संसद में घेरने की भी रणनीति पर विचार किया गया है। आपको बता दें कि इस मामले में कांग्रेस ने स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है। तरुण विजय के दक्षिण भारतीयों पर कमेंट को लेकर कांग्रेस सोमवार को लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव लाएगी।

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को इलेक्शन के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा हुई। ईवीएम टेम्परिंग का मुद्दा उठा। इसी दौरान सांसदों ने मांग रखी कि ईवीएम के साथ VVPAT का इस्तेमाल भी किया जाए। इससे ये साबित हो सकेगा कि वोटर ने जो वोट दिया है, वो उसी कैंडिडेट को गया है, जिसे उसने वास्तव में वोट दिया है।

बैठक में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एके एंटेनी, अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा समेत कई अन्य बड़े नेताओं के मौजूद रहने की खबरें सामने आ रही है।