Controversial Video, BJP minister, BJP, Madhya Pradesh, Ashoknagar

अशोकनगर : जिला के इसागढ़ से बीजेपी नेता जगन्‍नाथ सिंह रघुवंशी का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वे बकाया बिल वसूलने आए बिजली विभाग के कर्मचारी से अभद्रता करते नजर आ रहे हैं। नेता ने सारी हदें पार करते हुए कर्मचारी का मुंह काला कर उसकी जूतों से पिटाई करने की बात तक कह दी।

वीडियो में बिजली विभाग का कर्मचारी मंत्री रघुवंशी को बताता है कि बिल का चार लाख रुपए का बकाया है। इस पर बीजेपी नेता भड़क जाते हैं और कर्मचारी को खरी-खोटी सुनाने लगते हैं। वीडियो में रघुवंशी चिल्‍लाते हुए कहते हैं कि, ‘हमें मालूम है कि बकाया है लेकिन, इस तपती धूप में हम बिना पानी के नहीं कह सकते। आप सरकार की योजनाओं पर पलीता लगा रहे हैं। सरकार को मिटाना चाहते हैं आप ?’ इस पर कर्मचारी उन्‍हें टोकते हुए सरकार के फैसले की जानकारी देता है कि बकाया बिल का 20 प्रतिशत जमा कर आप बिजली चालू करवा सकते हैं, इस पर गुस्से में आग बबूला हुए मंत्री जी कहते हैं कि, ‘तुम्‍हें रहना है कि नहीं रहना, ये बताओ तुम ?’

बिना किसी दबाव के कर्मचारी कहता है कि ‘मुझे नहीं रहना है’, इस पर बीजेपी नेता का गुस्सा और बढ़ जाता है और वह कहते हैं कि नहीं रहना है तो मैं तेरा हिसाब कर दूंगा। जो जवाब तूने दिया है मेरे को, मेरी दया पर तू आ रहा था यहां पर नहीं तो कभी का काला मुंह कर देता मैं तेरा’। इस पर जब एक अन्य कर्मचारी ने मंत्री जी को संयम से बात करने को कहा तो तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि, ‘ऐसे ही करूंगा मैं तो जूता दूंगा साहब’।

बीजेपी नेताओं के एक के बाद एक हास्यपद और दबंगई के वीडियो वायरल हो रहे हैं। इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक महेंद्र हार्डिया का एक वीडियो सामने आया था। उसमें उन्होंने शराब को तवज्जो देते हुए यहां तक कह डाला था कि शराब से सरकार को बहुत आमदनी और इससे ही राज्य सरकार चलती है।