कोरी एंडरसन

कल आईपीएल सीजन 10 में खेले गए दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस के मैच में कई रिकॉर्ड बने और टूटे। दिल्ली ने महज 17.3 ओवर में 209 रनों का विशाल लक्ष्य का पीछा कर लिया। इस मैच में दिल्ली ने छक्को के मामले में आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। साथ ही दिल्ली ने साउथ अफ्रीका के 10 साल पुराने वर्ल्ड रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।

इस मैच में जहाँ छक्के और चौके की चर्चा हुई वहीँ कोरी एंडरसन के कैच को ऐसा लग रहा है कि सब लोग भूल ही गए। कोरी एंडरसन ने आईपीएल 10 का सर्वश्रेष्ठ कैच लिया है।

देखें कोरी एंडरसन का वो ‘फ्लाइंग’ कैच

VIDEO: JAW DROPPING – Corey Anderson plucks it out of thin air… Keep watching this from all angles, over and over…

Posted by IPL – Indian Premier League on Thursday, May 4, 2017

रिषभ पंत और संजू सैमसन ने महज़ 63 गेंदों पर 144 रनों की अहम साझेदारी करी। इससे पहले साल 2010 में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के मैच में कुल 30 छक्के लगे थे। दिल्ली और गुजरात के मैच में कुल 31 छक्के लगे जो कि आईपीएल के 10 सालों के इतिहास में अबतक के एक मैच में सर्वाधिक छक्कें हैं। अकेले दिल्ली डेयरडेविल्स ने इस मैच में 20 छक्के लगाए और गुजरात ने 11 छक्के।

दिल्ली ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। दिल्ली 10 पहले बने दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के अंतराष्ट्रीय मैच में बने 14 गेंद शेष रहते 200 से अधिक रनो के लक्ष्य का पीछा करने के रेकड को तोड़ दिया।

साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ के अंतराष्ट्रीय मैच में यह रिकॉर्ड बना था। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 17.4 ओवर में 200 से ज्यादा रनों का लक्ष्य हासिल किया था। इस मैच में 14 बॉल रह गयी थी।