उत्तराखंड, 2 अप्रैल 2021

उत्तराखंड प्रवेश करने वालों से आरटीपीसीआर रिपोर्ट मांगी जा रही है। बिना रिपोर्ट के किसी को भी प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। रिपोर्ट न होने पर मौके पर ही एंटीजन टेस्ट कराया जा रहा है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वापस लौटाया जा रहा है। विकासनगर कुल्हाल बार्डर पर करीब 240 लोगों के टेस्ट कराए गए। चार लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें वापस लौटा दिया गया। शेष उन्हीं लोगों को प्रवेश मिला, जिनके पास या रिपोर्ट थी। या फिर उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। रुद्रपुर-रामपुर बॉर्डर में बाहर से आने वाले यात्रियों की सैंपलिंग की जा रही है।

जिन यात्रियों के पास 72 घंटे की कोरोना जांच रिपोर्ट है उनकी रिपोर्ट देखने के बाद ही आने दिया जा रहा है। जिन लोगों के पास रिपोर्ट नहीं है, उनकी रेंडम सैंपलिंग हो रही है। एसीएमओ डॉ. हरेंद्र मलिक ने बताया कि दिल्ली, यूपी, महाराष्ट्र समेत 12 अन्य राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुये अब तीन शिफ्टों में सैंपलिंग करानी शुरू कर दी है। इसमें मुख्य रूप से रुद्रपुर-रामपुर बॉर्डर, किच्छा में पुलभट्टा बॉर्डर और काशीपुर का बॉर्डर शामिल है। हरिद्वार में बॉर्डर पर बाहर से आने वाले वाहनों की रैंडम जांच हो रही है।

हालांकि रोडवेज की बसों में किसी तरह की कोई जांच नहीं हो रही है। 12 राज्यों से आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। एक वाहन में एक ही यात्री की रैंडम जांच की जा रही है। जांच करने के बाद बॉर्डर से काफी लोगों को वापस भेजा जा रहा है। जिले के बॉर्डर हों या फिर कुंभ मेले के प्रवेश पॉइंट, सभी जगह अलग अलग जांच की व्यवस्था की गई है। लोगों को परेशानी जरूर हो रही है लेकिन कोविड निगेटिव जांच के बिना किसी को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। सभी जगह पुलिस फोर्स तैनात है।