ग्रिल

कल आईपीएल में खेले गए कोलकाता और पुणे के मैच के बीच खेले गए मैच में एक बाउंसर से बल्लेबाज घायल होते होते बचा। बल्लेबाज को हेलमेट पर लगी और हेलमेट की ग्रिल ने बल्लेबाज को बचाया। यह मंजर सांसे रोकने वाला था।

दरअसल, कोलकाता की पारी के दौरान 18वें ओवर में जब पुणे की डेनियल क्रिस्टियन गेंदबाजी कर रहे थे। उन्होंने ओवर की आखिरी गेंद बाउंसर डाली जो कि सीधा नॉथन कॉल्टर नाइल के हेलमेट पर जाकर लगी। लेकिन हेलमेट के ग्रिल ने उन्हें बचा लिया। गेंद सीधा जाकर उनके हेलमेट के ग्रिल पर ही लगी थी। नॉथन कॉल्टर नाइल ने तुरन्त ही अपना हेल्मट उतरा और अपने आप पर काबो पाया।

VIDEO: BANG on the face – Coulter-Nile saved by the grill… A bouncer came soaring up to Nathan Coulter-Nile only to…

Posted by IPL – Indian Premier League on Wednesday, May 3, 2017

इस मैच में टॉस हारकर केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए। कोलकता के की तरफ से मनीष पांडे ने सर्वाधिक 37 रनों की पारी खेली।

पुणे ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना लिए और केकेआर को 4 विकेट से हरा कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। पुणे की ओर से राहुल त्रिपाठी ने शानदार 93 रन बनाए। इस जीत के साथ ही वो प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई।