भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में महज कुछ दिन बाकी हैं. पहले मैच के लिए टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी इस वक्त प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं. कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) सभी खिलाड़ियों को अहम टिप्स दे रहे हैं. वैसे तो दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) विदेशी सरजमीं पर भी कई बार शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उम्मीद है कि वे दक्षिण अफ्रीका में भी टीम के लिए मजबूत कड़ी साबित होंगे. आगामी सीरीज में अश्विन एक विश्व रिकॉर्ड बना सकते हैं.

 

यह रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 विकेट चटकाने में कामयाब रहे, तो वह भारत की तरफ से सबसे तेज 450 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे. अश्विन ने अब तक 81 मैचों में 427 विकेट चटकाए हैं. आगामी दौरे पर यह मुकाम हासिल करते ही अश्विन सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट चटकाने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में सबसे आगे श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं.

न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था शानदार प्रदर्शन 

पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अश्विन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम की कमर तोड़ दी थी. अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में दोनों पारियों में तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि दूसरे मैच की दोनों पारियों में चार चार विकेट हासिल किए. उन्होंने दो टेस्ट मुकाबलों में 14 विकेट हासिल कर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का खिताब अपने नाम किया था. इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं और उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करेंगे.