babita-kumari

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) : बबीता कुमारी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन बुधवार को कुश्ती के महिलाओं की फ्री स्टाइल स्पर्धा के 53 किलोग्राम भारवर्ग के अपने दूसरे मुकाबले में भी जीत हासिल की।
बबीता ने राउंड रोबिन में दूसरे मुकाबले में श्रीलंका की दीपिका दिलहानी को 4-0 से मात दी। बबीता ने दीपिका को एक बार में ही चित कर जीत हासिल की। इससे पहले, बबिता ने पहले मुकाबले में नाइजीरिया की बोस सैमुएल को मात दी।
बाबिता ने अपनी विपक्षी को कम मौके दिए और तीन राउंड में सिर्फ एक अंक ही लेने दिया। बोस भी अच्छा खेल रही थीं और डिफेंस अच्छा कर रही थीं, लेकिन बबिता किसी तरह तीन ंअंक लेकर मुकाबला 3-1 से जीतने में सफल रहीं।

किरण फाइनल में
भारत की फ्री स्टाइल महिला पहलवान किरण ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को 76 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। किरण ने सेमीफाइनल में नाइजीरिया ब्लेसिंग ओनेयेबुची को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है।
इसी के साथ उन्होंने अपना रजत पदक पक्का कर लिया है। किरण ने क्वार्टर फाइनल में कैमरून की डेनियल सिनो गुएमेडे को 4-1 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।

सेमीफाइनल में राहुल
भारत के पहलवान राहुल अवारे ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को कुश्ती की 57 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। राहुल ने 1/8 फाइनल में इंग्लैंड के जॉर्ज राम को 4-0 से मात देकर अगले दौर में जगह बनाई। जॉर्ज, राहुल के मुकाबले कहीं नहीं दिखे और भारतीय खिलाड़ी को तकनीकि तौर पर श्रेष्ठ पाते हुए रेफरी ने विजेता घोषित कर दिया। राहुल ने अपने अगले मुकाबले में आस्ट्रेलिया के थॉमस चिचिहिनि को मात दे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस मुकाबले में भी राहुल ने तकनीकि तौर पर थॉमस को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

सुशील ने जीता पहला मुकाबला
गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया), 12 अप्रैल (आईएएनएस)| यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के आठवें दिन गुरुवार को ओलम्पिक पदक विजेता भारत के सुशील कुमार ने 74 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के अगले दौर में प्रवेश कर लिया है। सुशील ने पाकिस्तान के मोहम्मद बट को 4-0 से मात दी।
सुशील ने तकनीकि तौर पर मोहम्मद को मात दी।