Nepal, India Railway Line, Kathmandu, Khadga Prasad Oli,PM Modi

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री खडग प्रसाद शर्मा ओली के साथ द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने को लेकर बातचीत की। इस दौरान दोनों देशों के बीच रेल लाइन को बनाने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर हुए, अब जल्द ही काठमांडू से दिल्ली तकएक नई रेल लाइन का निर्माण कराया जाएगा। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों से संबंधित सभी पहलुओं पर भी चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया कि प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के लिए उच्चस्तरीय दौरों की पुरानी परंपराओं को जारी रखते हुये पीएम मोदी ने ओली का हैदराबाद हाउस में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

मोदी और ओली ने भारत एवं नेपाल के बीच कनेक्टिविटी के विस्तार पर तेजी से काम करने और दोनों देशों की खुली सीमा के दुरुपयोग को रोकने का भी संकल्प लिया। दोनों नेताओं ने मोतिहारी (बिहार) से अमलेखगंज (नेपाल) के बीच गैस पाइपलाइन परियोजना का शिलान्यास किया और बीरगंज में एकीकृत जांच चौकी का उद्घाटन किया। बैठक में गृह मंत्री राजनाथ सिंह, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, वित्त राज्य मंत्री शिवप्रताप शुक्ला, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश सचिव विजय गोखले एवं अन्य अधिकारियों ने शिरकत की।

पीएम मोदी ने अपने प्रेस वक्तव्य में कहा कि ओली की यात्रा नेपाल में ऐतिहासिक लोकतांत्रिक प्रक्रिया के पूरी होने की पृष्ठभूमि में हो रही है जो नेपाल की बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2006 में शुरू संक्रमण काल का यह उत्कर्ष है जिसके लिए वह नेपाल की जनता एवं सरकार को हृदय से बधाई देते हैं। पीएम ने कहा कि नेपाल के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है और अपने पड़ोसी देश के तीव्र आर्थिक विकास एवं नेपालियों की खुशहाली के लिए भारत प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि उनका सबका साथ सबका विकास का नारा और ओली का ‘समृद्ध नेपाल, सुखी नेपाली’का सपना एक दूसरे का पूरक है।