रेल मंत्री
Patna:03/04/2013:New Bihar Congress president Ashok Choudhary talking to media persons at Sadaquat Ashram in Patna on 03/04/2013. Photo by:Ranjeet Kumar

आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के खिलाफ पड़े सीबीआई के छापों के बाद कांग्रेस खुलकर उनके समर्थन में आ गई है। कांग्रेस स्टेट प्रेसिडेंट अशोक चौधरी ने कहा कि हम लालू के साथ खड़े हैं। बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने लालू पर पड़े सीबीआई छापों के लिए बीजेपी पर हमला साधा। अशोक चौधरी ने कहा कि बीजेपी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को कमजोर कर रही है।

इसके साथ ही अशोक चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुजरात में अमित शाह तड़ीपार थे। वहीं मोदी हजारों लोगों की जान लेकर पीएम बने है।. वे हमें सता रहे हैं।

सीबीआई, ईडी बन गई हैं सरकार की कठपुतलियां-
इससे पहले लालू प्रसाद के खिलाफ सीबीआई की कार्रवाई पर कांग्रेस ने कहा कि सीबीआई, ईडी जैसी संस्थाएं सरकार की कठपुतलियां बन गई हैं और वे सरकार के राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ घटिया चाल चल रही हैं। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने लालू से जुड़े विभिन्न परिसरों पर सीबीआई द्वारा मारे गए छापे के बारे में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा, कानून को अपना काम निष्पक्ष एवं समुचित ढंग से करने देना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा, बहरहाल, जब सीबीआई-ईडी जैसी कानून प्रवर्तन एजेंसियां बीजेपी सरकार की बंधक कठपुतलियां बन जाएं और उसके राजनीतिक विरोधियों की तरह घटिया चाल चलने वाले विभाग की तरह काम करने लगें, तो यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है।

कांग्रेस नेता ने कहा, बीजेपी और सीबीआई को कुछ बुनियादी सवालों का जवाब देना चाहिए। सीबीआई के हिसाब से यह मामला 2004 का है जबकि प्राथमिकी वर्ष 2017 में दर्ज की गई। इतना लंबा विलंब क्यों हुआ और बीजेपी ने खासतौर पर तीन साल तक चुप्पी क्यों साधे रखी।

रेल मंत्री रहते लालू ने कीं गड़बड़ियां-
शुक्रवार को सीबीआई ने लालू यादव को घेरते हुए आरोप लगाए कि उन्होंने रेलमंत्री रहते हुए बड़ी वित्तीय गड़बड़ियां की। इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो के साथ ही उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बिहार के उप मुख्यमंत्री और उनके बेटे तेजस्वी यादव के साथ ही चार अन्य लोगों का भी नाम आया है। सीबीआई ने गुरुवार को इस मामले में भ्रष्टाचार का नया केस दर्ज करते हुए पटना में सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास सहित पटना, रांची, गुरुग्राम और भुवनेश्वर में 12 जगहों पर छापेमारी की।