Vikram Singh Majeethia, Arvind Kejriwal, Bhagwant Mann, Sanjay Singh

नई दिल्ली: दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल की माफी पर जारी सियायत थमने का नाम नहीं ले रही है। अब पार्टी की ओर संसद में भेजे गए संजय सिंह ने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल के मसले पर कुछ नहीं कहेंगे, लेकिन उन्होंने फिर साफ कहा कि मैं अपनी बात पर कायम हूं कि मजीठिया ड्रग्स डीलर है और उसे जेल जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पार्टी की राज्य इकाई में नाराजगी है और आप नेताओं को भगवंत मान से बात करनी चाहिए।  भले ही सिंह का इस मसले पर केजरीवाल से अलग मत हो, लेकिन उन्हें सोशल मीडिया पर इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी। शुक्रवार को सिंह इसी वजह से ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए और ट्रोल किए गए। लोगों ने उनका मजाक बनाते हुए कहा कि क्या आपकी कोई अलग पार्टी चल रही है? सीएम को इस पर कार्रवाई करनी चाहिए।

केजरीवाल ने मांगी मजीठिया से माफी
आपको बतां दे कि केजरीवाल ने आज शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया पर मादक पदार्थ के व्यापार में शामिल होने का निराधार आरोप लगाने के लिए माफी मांगी। केजरीवाल के माफी मांगने के बाद मजीठिया ने उनके खिलाफ दायर किये गए मामले को वापस लेने का फैसला किया।  वहीं अरविंद केजरीवाल द्वारा अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया से चिट्टी लिखकर माफी मांगने को लेकर आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई में काफी अंसतोष देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्‍यक्ष भगवंत मान ने इस्‍तीफा दे दिया है। इसी के साथ उन्‍होंने कहा है कि पंजाब में ड्रग्‍स और भ्रष्‍टाचार को लेकर उनकी लड़ाई जारी रहेगी।