नई दिल्ली, 17 मई 2021

कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब राजधानी दिल्ली से राहत भरी खबर सामने आई हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5 हजार से कम केस सामने आए हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि अभी भी मौतों का आंकड़ा चिंताजनक बना हुआ है। दिल्ली में 5 अप्रैल के बाद से सबसे कम कोरोना केस मिले हैं। 5अप्रैल को 3,548 नए मामले सामने आए थे।

राजधानी दिल्ली में सख्त लॉकडाउन के बाद अब कोरोना संक्रमण की गति धीरे-धीरे कम हो ही है। दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,524 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 10,918 लोग रिकवरी भी हुए हैं, हालांकि मौत के आंकड़ों में कोई गिरावट नहीं देखा जा रही है। 24 घंटे में 340 लोगों की मौतें रिपोर्ट हुई हैं। वहीं फिलहाल पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 8.42 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

इससे पहले दैनिक मामले की सकारात्मकता दर अप्रैल में 30 प्रतिशत से अधिक के उच्च स्तर से पहुंच गई थी। वहीं कुल आंकड़ों पर गौर करें तो अब तक कुल 13,98,391 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, जिनमें से 13,20,496 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। वहीं इस जानलेवा वायरस से कुल 21,846 मरीजों की मौत हो चुकी हैं। इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 56,049 एक्टिव केस हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में इससे पहले रविवार को कोरोना के 6456 नए केस आए थे। वहीं शनिवार को 6,430, शुक्रवार को 8,506, गुरुवार को 10,489, बुधवार को 13,287, मंगलवार को 12,481 और सोमवार को 12,651 मामले सामने आए थे।