Charging Station for Electric Vehicles, nTPC, Fortum India, Electric Vehicles, Automobiles, Khabrin 24

नई दिल्ली, राजधानी दिल्ली के स्कोप परिसर में अब इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी, जी हां सोमवार को यहां बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने चार्जिंग केंद्र स्थापित किया है। कंपनी के मुताबिक इस योजना को पूरे देश में लागू किया जायेगा। इस स्टेशन के लिए बिजली एनटीपीसी उपलब्ध कराएगी।

देश भर में अगले 18 महीनों के भीतर करीब 150 से ज्यादा चार्जिंग केंद्र लगाये जायेंगे जिसके लिए काम भी शुरू कर दिया है। एनटीपीसी के मुताबिक दिल्ली में लगे चार्जिंग स्टेशन के लिए फोर्टम इंडिया से सहयोग लिया गया है। और इस स्टेशन में रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक का इस्तेमाल किया है जिसकी मदद से इसका अनाधिकृत उपयोग नहीं हो सकेगा। इस चार्जिंग केंद्र का उद्घाटन कंपनी के निदेशक (वाणिज्यिक एवं परिचालन) एके गुप्ता ने किया है, इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों के इस्तेमाल से प्रदुषण पर रोक लगेगी साथ ही ईंधन आयात में भी कमी आएगी। वही फोर्टम इंडिया के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने जो साल 2030 तक सभी वाहनों को बिजली से चलाने का लक्ष्य है उसके लिए स्मार्ट प्लेटफॉर्म बेसिक स्ट्रक्चर का विकास होना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि ऑटो कंपनियां भी अब इलेक्ट्रिक वाहनों को भारत में लाने के लिए तैयारियां कर रही हैं कुछ कंपनियों ने तो अभी से अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश भी कर दिया है, ऐसे में अब देश भर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन ज्यादा से ज्यादा संख्या में होने जरूरी हैं और इसके लिए अभी से काम करना पड़ेगा। ताकि बाद में गाड़ियों को चार्ज करने के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़े।