देहरादून, 3 सितम्बर 2021

उत्तराखंड (Uttarakhand BJP) में फिर से वापसी के लिए भारतीय जनता पार्टी हर उस रणनीति पर काम कर रही है, जो उसको फिर से देवभूमि की सत्ता तक पहुंचा सके. बूथ मैनेजमेंट के मंत्र के साथ- साथ हर घर में और ख़ास कर हर हाथ में पार्टी की उपलब्धि पहुंचाने के लिए बीजेपी ने सोशल मीडिया (Social media Army) और आईटी टीम (IT Team) की फ़ौज तैयार करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी रणनीति के तहत 4 सितंबर को देहरादून में बीजेपी सोशल मीडिया और आईटी को लेकर एक बड़ी वर्क शॉप आयोजित की जा रही है. इसमें बीजेपी IT हेड अमित मालवीय उत्तराखंड के बीजेपी कार्यकर्ताओं को चुनाव के मद्देनजर सोशल मीडिया के उपयोग को लेकर ट्रेनिंग देंगे. इसका अलावा इस वर्कशॉप में प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे.

IT हेड अमित मालवीय ने न्यूज18 इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि ये वर्कशॉप एक दिन की रहेगी. इस वर्कशॉप में ज़िला और मंडल स्तर तक के सोशल मीडिया प्रभारी रहेंगें. अमित मालवीय ने बताया कि हर स्टेट के हिसाब से बीजेपी अपनी रणनीति बनाती है. उत्तराखंड की भौगोलिक स्थिति भी अलग है, इसलिये देवभूमि में 3D टेक्निक का प्रयोग न करके सोशल मीडिया यानि फ़ेसबुक और व्हाट्सअप पर ज़्यादा फ़ोकस रहेगा. हर हाथ में मोबाइल के ज़रिये बीजेपी की कोशिश रहेगी कि उत्तराखंड सरकार की योजनाओं के साथ- साथ मोदी सरकार के कामों के बारे में हर किसी को जागरूक किया जा सके और इसके साथ ही विपक्ष की नीतियों और एजेंडे की पोल खोल भी बीजेपी आईटी सेल खोलेगी.

चुनावी रणनीति में बीजेपी आईटी सेल की बड़ी भूमिका
आज की चुनावी रणनीति में बीजेपी आईटी सेल की बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका निकल कर सामने आई है. इसलिए अमित मालवीय ने समय से पहले ही राज्य के हर ज़िले में सोशल मीडिया प्रभारियों को ट्रेंड करने की रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है. इसके साथ ही बीजेपी की रणनीति है कि देहरादून के अलावा देवभूमि के अलग-अलग शहरों में कमांड सेंटर भी शुरू किये जायेंगे. बीजेपी सोशल मीडिया के हैड अमित मालवीय ने न्यूज़18 इंडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आज मोदी सरकार की नीतियों की बदौलत हर गांव, हर घर और हर हाथ में मोबाइल की पहुंच बनी है. इसलिए उत्तराखंड में बीजेपी सोशल मीडिया के ज़रिये हर घर तक, हर हाथ पहुंच बनाने की रणनीति पर काम कर रही है.