Fake Financial Company, STF Meerut, Crime, Local News
प्रतीकात्मक

मेरठ, STF मेरठ ने छापेमारी करते हुए लोन दिलाने के नाम पर सीधे साधे लोगों को ठगने वाली एक फ़र्ज़ी कम्पनी का भंडाफोड़ किया है. छापेमारी में 50 से ज़्यादा युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है जो उक्त कम्पनी में काम करते थे. पुलिस ने इन के पास से एक लाख की नगदी , कम्प्यूटर्स , लोन के फॉर्म्स , बैंक से संबंधित कागज़ात और अन्य साजो सामान बरामद किया है.

पुलिस सभी को थाने लाकर पूछताछ कर रही है. दरअसल, मेरठ इकाई एसटीएफ को इस फ़र्ज़ी फाइनेंस कम्पनी की सूचना मिल रही थी. आज कार्रवाई करते हुए एसटीएफ और रेलवे रोड पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना क्षेत्र के मेट्रो प्लाज़ा कॉम्प्लेक्स में अवतार ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड नाम की फ़र्ज़ी कम्पनी में छापेमारी की. इस दौरान वहां काम करने वाले करीब 50 लोगों को पुलिस हिरासत में ले लिया, जिनमें युवक-युवतियां शामिल हैं. इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया पुलिस हिरासत में मीडिया के कैमरे से मुँह छुपाते ये युवक-युवतियां दरअसल इस फ़र्ज़ी फाइनेंस कंपनी में काम करते थे. लोन दिलाने के नाम पर लोगो को बेवक़ूफ़ बनाकर उनको ठग लेते थे.सनी नाम के शख्स को भी पुलिस गिरफ्तार किया है जो इसमें मुख्य आरोपी और इस कम्पनी का संचालक है.इन के पास से एक लाख की नगदी , कम्प्यूटर्स , लोन के फॉर्म्स , बैंक से संबंधित कागज़ात और अन्य साजो सामान बरामद किये गए हैं.

एसटीएफ के अधिकारियों ने बताया कि इस फ़र्ज़ी फाइनेंस कंपनी में एजुकेशन लोन , पर्सनल लोन , प्रॉपर्टी लोन , बिज़नस लोन आदि दिलाने के नाम पर इश्तेहार देते हैं. लोन की प्रोसेस फीस के नाम पर पैसा ऐंठकर उन्हें पैसा नहीं लौटाते. इस तरह ये कंपनी अब तक करोड़ों का चूना लोगों को लगा चुकी है. इनसे अभी सघन पूछताछ जारी है.