dharamshala become indias 27th test venue

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अंतिम व निर्णायक टेस्ट मैच हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम में होना है। साथ ही हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) स्टेडियम चौथे टेस्ट की मेजबानी के साथ ही भारत का 27वां और दुनिया का 114वां टेस्ट स्थल बन जाएगा। यह स्टेडियम अपनी खूबसूरती के लिये काफी मशहूर है।

इस स्टेडियम धर्मशाला इससे पहले तीन वनडे और आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों का आयोजन कर चुका है। भारत ने अब तक धर्मशाला में तीनों वनडे मैच खेले हैं जिनमें से उसे दो में जीत और एक में हार मिली थी। भारत ने इस मैदान पर केवल एक टी20 मैच खेला है जिसमें उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी इस मैदान पर खेलने का अनुभव है। उसने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ यहां टी20 विश्वकप का मैच खेला था जिसमें उसे आठ रन से हार का सामना करना पड़ा था।

साथ ही भारत सर्वाधिक स्थलों पर टेस्ट खेलने वाला देश बनेगा भारत अब तक कुल 81 स्थलों पर टेस्ट मैच खेल चुका है और इस सूची में धर्मशाला का नं र 82वां होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक 71 टेस्ट स्थलों पर मैच खेला है। भारत में ईडन गार्डन्स ने सर्वाधिक 40 टेस्ट और विश्व में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड ने सर्वाधिक 133 टेस्ट मैचों का आयोजन किया है।