छक्के

भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने संन्यास को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है। पिछले काफी समय से इस बात की अटकलें लगाई जा रही थी की वह इस साल जून के बाद सन्यास ले लेंगे लेकिन इन सभी अटकलों पर उन्होंने विराम लगा दिया है।

एक कार्यक्रम के दौरान धोनी ने अपने भविष्य के बारे में बताते हुए कहा कि,”फिलहाल क्रिकेट छोड़ने को लेकर मेरा कोई इरादा नहीं है।”

उन्होंने आगे बताते हुए कहा कि,”अगर मुझे कोई इंजरी नहीं होती और फिटनेस बरकरार रहती है तो ऐसा संभव है।”
धोनी के इस बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लग गया। ऐसी खबरें आ रहीं थीं कि इस साल जून में इंग्लैंड में होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वह सन्यास ले सकते हैं।

महेंद्र सिंह धोनी ने 2019 के वर्ल्ड कप को खेलने को लेकर कहा कि,”कोई भी चीज 100 प्रतिशत नहीं होती। फिलहाल 2017 चल रहा है और अब भी दो साल शेष है। उन्होंने कहा की दो साल में काफी कुछ बदलेगा, साथ ही भारतीय टीम का शिड्यूल भी काफी टाइट है ऐसे में खुद को इंजरी से बचाना एक कड़ी चुनौती होगी।”
आगे उन्होंने कहा कि,”आज मैं जैसा हूं, मैं कह सकता हूं कि मैं 2019 वर्ल्ड कप के बाद भी अपनी क्रिकेट को जारी रख सकता हूं।”