हरिद्वार, 8 अप्रैल 2021

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उनकी ओर से हरिद्वार में हो रहे कुंभ मेले से तेजी से कोरोना फैलने की बात नहीं कही गई है। मंगलवार को मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं, जिनमें कहा गया था कि स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कोरोना वायरस की स्थिति पर एक सचिव-स्तरीय बैठक के दौरान आशंका व्यक्त की है कि कुंभ एक “सुपर स्प्रेडर” बन सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसको लेकर कहा है कि ये खबर ठीक नहीं है। इस तरह की आशंका मंत्रालय ने नहीं जताई है।

क्या कहा गया था?

मंगलवार को ये सामने आया था कि सरकार में एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि कुंभ को लेकर चिंता करने की जरूरत है। उच्च-स्तरीय बैठक में शामिल सदस्य ने कहा, अगर सरकार निर्धारित समय से पहले कुंभ को समाप्त करने का निर्णय नहीं लेती है, तो यह कोविड-19 ‘सुपर स्प्रेडर’ बन सकता है। साथ की कहा गया कि सरकार एक टीम का गठन कर रही है, जो साधुओं और धार्मिक नेताओं की मदद से कुंभ जा रहे तीर्थयात्रियों को मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील करेगी। इसके अलावा टीवी और रेडियो के माध्यम से एक संदेश दिया जाना चाहिए। साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर लगाए जाने चाहिए ताकि लोगों के बीच जागरूकता फैल सके कि महामारी अभी खत्म नहीं हुई है।

केंद्र ने किया खंडन

बैठक में इस तरह के दावे का अब केंद्र की ओर से खंडन हुआ है। ये भी बताया गया है कि केंद्र समय से पहले पवित्र आयोजन को समाप्त करने पर विचार नहीं कर रहा है। सरकार ने संक्रमण के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों सुझाव मांगे हैं।