Diesel Price, Petrol Price, Air Fuel Price, Crude Oil, Petroleum Companies

नई दिल्लीः पैट्रोल, डीजल की आसमान छूती कीमतों ने सरकार और लोगों दोनों को परेशान कर रखा है। देश की राजधानी दिल्‍ली में डीजल की कीमतें रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गई हैं। वहीं, पैट्रोल और हवाई ईंधन की कीमतों में भी बढ़ोतरी जारी है। दिल्ली में पैट्रोल 70 रुपए लीटर और डिजल 59.75 रुपए लीटर मिल रहा है। जोकि दिल्ली में डीजल की अब तक की सबसे ज़्यादा कीमत है।

कच्चे तेल की कीमतों में लगातार इजाफा हो रहा है जिस कारण तेल की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है। केंद्र सरकार ने जनता को कुछ राहत देने के लिए डीजल और पैट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। अक्टूबर में सरकार ने पैट्रोलियम कंपनियों को एलपीजी के दाम में मासिक बढ़ोतरी बंद करने का भी निर्देश दिया था।यह बढ़ोतरी एलपीजी पर सब्सिडी को समाप्त करने के लिए की जा रही थी। पैट्रोल और डीजल के दाम अंतर्राष्‍ट्रीय रेट्स से जुड़े हैं और इनमें रोजाना बदलाव किया जाता है।

नए साल के पहले दिन हवाई कंपनियों को भी झटका लगा। तेल मार्केटिंग कंपनियों ने हवाई ईंधन (ATF) के दाम बढ़ा दिए हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में हवाई जहाज में ईंधन भरवाने के लिए पहले के मुकाबले ज्यादा पैसे लग रहे हैं। 1 जनवरी से दिल्ली में हवाई ईंधन के दाम 57460 रुपए प्रति 1000 लीटर हो गए हैं जो पहले 57,349 रुपए प्रति 1000 लीटर थे।