dinesh-karthikptitamil-nadu

दिनेश कार्तिक की शानदार शतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के अनुशासित प्रदर्शन के दम पर तमिलनाडु ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में आज बंगाल को 37 रन से हरा दिया।

तमिलनाडु ने जीता और पहले लक्ष्य रखने के उद्देश्य से बैटिंग का फैसला किया। तमिलनाडु की शुरुआत बेहद खराब रही। 49 रन तक ही उसने चार अहम विकेट खो दिए। गंगा श्रीधर राजू (4), कौशिक गांधी (15), बाबा अपराजित (3) और कप्तान विजय शंकर (2) सस्ते में लौट गए। इसके बाद बाबा इंद्रजीत (32) ने दिनेश कार्तिक का अच्छा साथ निभाया और टीम को सम्माजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की।

तमिलनाडु ने 47.2 ओवर में 217 रन बनाए और उनकी पूरी टीम ऑल आउट हो गयी। जिसमें कार्तिक के 112 रन बनाये। कार्तिक ने अपनी पारी में 14 चौके लगाए। दिनेश कार्तिक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। कार्तिक बंगाल के बॉलर मोहम्मद शमी की एक बॉल पर हिट विकेट आउट हो गए। इस एक बॉल पर इतना ड्रामा हुआ कि फील्डर और अंपायर भी कन्फ्यूज हो गए। दरअसल शॉट खेलने के बाद पीछे मुड़े कार्तिक बैलेंस नहीं कर सके और उनका बैट स्टम्प पर जा लगा, जिससे बेल्स गिर गईं और कार्तिक आउट हो गएँ ये तमिलनाडु का आखिरी विकेट था। बंगाल के लिए मोहम्मद शमी ने 26 रन देकर चार और अशोक डिंडा ने 36 रन देकर तीन विकेट लिए।

तमिलनाडु के गेंदबाजों ने हालांकि उम्दा प्रदर्शन करते हुए बंगाल को 180 रन पर समेट दिया। श्रीवत्स गोस्वामी (23) और अभिमन्यु ईश्वरन (1) सस्ते में आउट हो गए। कप्तान मनोज तिवारी भी सिर्फ 32 रन बनायें। सुदीप चटर्जी (58) और अनुस्तूप मजूमदार (24) रन की पारी खेली।