मेट्रो

दिल्ली ट्रेन में सफर करना अब महंगा होने जा रहा है। मेट्रो के न्यूनतम और अधिकतम किरायों में फेरबदल किया गया है जो आपकी जेब को और हल्का करेगा।अब मेट्रो का न्यूनतम किराया 10 रुपये होगा, तो वहीं अधिकतम किराया 50 रुपये होगा। अभी तक का न्यूनतम किराया 8 रुपये और अधिकतम किराया 32 रुपये था। दिल्ली मेट्रो बोर्ड ने अपनी बैठक के दौरान किराये बढ़ोतरी को मंजूरी दी है।

मेट्रो का कहना है कि उसकी माली हालत ठीक नहीं है इसलिए किराया बढ़ना जरूरी है। अभी सरकार की तरफ से इस पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है। मेट्रो में केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों की भागीदारी इसलिए अब देखना होगा कि सरकार किराया बढ़ने देती है या नहीं।

आपको बता दें कि कुछ समय पहले हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में बनी किराया विचार कमेटी ने किराये में बढ़ोतरी की सिफारिश की थी। न्यूनतम किराया अभी तक आठ रुपये है जिसे बढ़ाकर 10 करने का प्रस्ताव था। इसी तरह अधिकतम किराया फिलहाल 30 है जिसके बढ़ाकर 50 करने की सिफारिश की गई थी। आपको बता दें कि पिछली बार 2009 में किराया बढ़ा था, जून में कमेटी बनी थी जिसको किराये पर विचार करना था।